Hindi, asked by fatehalikhan000, 5 months ago

Strilling of Acharya.

Answers

Answered by ssinbox007
0

Answer: आचार्या

Explanation:

आचार्य का स्त्रीलिंग आचार्या होता है। स्त्रीलिंग की परिभाषा–शब्द के जिस रूप से किसी प्राणी या वस्तु के स्त्री जाति के होने का बोध होता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं। जैसे–औरत, शेरनी, धोबिन, नौकरानी, घोड़ी, मालिन आदि। वही, पुल्लिंग शब्द में किसी प्राणी या वस्तु के पुरुष जाति के होने का बोध होता है। जैसे–आदमी, शेर, धोबी, नौकर, घोड़ा, मा​ली आदि। याद रखें कि दिनों, म​हीनों, धातुओं, पहाड़ों, देशों, महाद्वीपों, खनिज पदा​र्थों, सागरों के नाम हमेशा पुल्लिंग होते है। जबकि भाषाओं, तिथियों, नक्षत्रों, नदियों, खेलों और झीलों के नाम सदैव स्त्रीलिंग होते है।

Similar questions