Hindi, asked by hdhk26, 7 months ago

student life par 200 words Ka nibhand lakhan​

Answers

Answered by riyakaramchandani05
2

विद्यार्थी जीवन हर व्यक्ति के जीवन में वह समय होता है जिसमें वो अपने भविष्य की ठोस नींव तैयार करता है। इस दौरान व्यक्ति को एकाग्रचित होकर अध्ययन करना होता है। यह पाँच वर्ष की आयु से शुरू होता है। इस काल के दौरान ही हम अपना शारीरिक और मानसिक विकास कर सकते हैं। विद्यार्थी जीवन हमें समाज और अच्छे बुरे का फर्क बताता हैं। यह तपस्या और साधना से भरा होता हैं। इस दौरान हमारा मन भटकता है और बहुत से भोग विलासों में फँस जाता है। यह समय अध्ययन का होता है और हमें बस वही करना चाहिए।आज के आधुनिक युग में विद्यार्थी जीवन में बच्चे गलत संगति में फँसते जा रहे हैं। वह पढ़ाई पर ध्यान न देकर पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित होते जा रहे हैं। इस तरह वह जीवन का सबसे अनमोल समय खराब करते जा रहें हैं और साथ ही अपने भविष्य को भी अंधकार में डालते जा रहे हैं। विद्यार्थी जीवन में हम किताबी ग्यान से अलावा और भी बहुत सी चीजों को सीख सकते हैं। यही वह काल है जब हम अनुशासन में रहना और समय का पालन करना सीख सकते हैं। हमें चाहिए कि हम सभी अपने विद्यार्थी जीवन का पूरा लाभ उठाए और अच्छी चीजे सीखें।

Similar questions