Hindi, asked by chemdruid6542, 7 hours ago

"Subah hui, Sab Prasann ho gaya" Vakya ka Sanyukt Vakya Rupantaran hai -
a) Subah hui aur sab prasann ho gaye
b) jaise hi subah hui sabi prasann hogaye
c) subah hote hi sabi prasann hogaye
d) upyurkt koi nahi

Answers

Answered by bhatiamona
0

सुबह हुई, सब परेशान हो गये, इस वाक्य का संयुक्त वाक्य रुपांतरण होगा।

इसका सही जवाब है :

सुबह हुई और सब परेशना हो गए।

व्याख्या :

सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल अथवा मिश्र वाक्य अव्ययों द्वारा सयुंक्त होते हैं। संयुक्त सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15680482

निर्देशानुसार उत्तर लिखिए :

(क) मैं तो मुग्ध था उनके मधुर गान पर – जो सदा ही सुनने को मिलता ।

(सरल वाक्य में बदलकर लिखिए)

(ख) कहा जा चुका है कि मूर्ति संगमरमर की थी।

(आश्रित उपवाक्य पहचानकर लिखिए और उसका भेद भी लिखिए)

(ग) मुड़कर देखा तो अवाक् रह गए । (रचना के आधार पर वाक्य का भेद लिखिए)

(घ) मिलने आए हुए लोगों को देखकर उन्होंने स्वागत किया ।

(संयुक्त वाक्य में बदलकर लिखिए)​

Similar questions