Hindi, asked by gulzar72, 1 year ago

Subash babu ke juloos ka bhar kis par tha?

Answers

Answered by Anonymous
37

Heya!!!


Answer to your question:


♡पूर्णोदास


According to dairy ka ek panna, Subhash babu ke juloos ka bhar purnodas p tha.


Hope it helps ^_^

Answered by Anonymous
26

सुभाष बाबू के जुलूस का भार पूर्णोदास पर था।

सुभाष बाबू के जुलूस में सुभाष बाबू को तो शुरु में ही पकड़ लिया गया था। उसके बाद स्त्रियों ने पूरी तरह से जुलूस को आगे बढ़ाने का जिम्मा ले लिया था। धर्मतल्ले के मोड़ पर ५० – ६० स्त्रियों ने धरना दे दिया। आखिर में करीब १०५ स्त्रियाँ पकड़ी गईं। जिस तरह से स्त्रियों ने जुलूस के तितर बितर होने के बाद भी मामले को आगे बढ़ाया उससे साफ जाहिर होता है कि स्त्रियों ने बखूबी उस दिन अपना योगदान दिया था।

लालबाजार आने पर ज्यादातर लोगों पर लाठियाँ चलाई गई। अधिकाँश लोगों को पकड़ लिया गया। बहुत से लोग घायल हुए। इस तरह से वहाँ पर जाकर जुलूस समाप्त हो गया।



Similar questions