Subject-Hindi
9.1. जल संकट से उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों और उनके सुझाव के विषय में चर्चा करते हुए दो मित्रों
| के बीच हुई बातचीत को लगभग 50 शब्दों में संवाद रूप में लिखिए।
Answers
जल संकट से उत्पन्न होने वाली कठिनाइयों और सुझावों पर दो मित्रों के बीच संवाद
लोकेश — यार भूपेन्द्र, आजकल पानी की बड़ी समस्या हो गयी है।
भूपेन्द्र — हाँ लोकेश, चारों तरफ सूखा पड़ा है और हाहाकार मचा है। हमें एक बाल्टी पानी के लिये कई घंटों तक इंतचार करना पड़ता है, तब जाकर पानी मिल पाता है।
लोकेश — इस जल संकट से कैसे निपटा जाये।
भूपेन्द्र — मेरे विचार से अगर हम पानी का सही और सोच समझ कर इस्तेमाल करें, पानी बर्बाद न करें तो हम काफी पानी बचा सकते हैं।
लोकेश — मेरे विचार में इसके अतिरिक्त हमें जल संचयन पर भी ध्यान देना होगा।
भूपेन्द्र — हाँ तुम्हारा कहना बिल्कुल ठीक है। पर हमारे देश में अभी जल संचयन को लेकर उतनी जागरुकता और जानकारी नही है।
लोकेश — सरकार को इस दिशा में अवश्य काम करना चाहिये। लोगों को जल संचयन करने के तकनीक पहलुओं को समझाये कि कैसे बरसात का पानी स्टोर किया जाये।
भूपेन्द्र — तुम ठीक कहते हो उम्मीद है, सरकार इस दिशा में कुछ करेगी।