success is not always what you see hindi miniga
Answers
success is not always what you se - --सफलता हमेशा वह नहीं होती जो आप देखते हैं
"सफलता हमेशा वह नहीं होती जो दिखती है " ऐसा कहा जाता है क्योंकि वास्तविक सफलता दिखावटी सफलता से भिन्न होती है।
सफलता पाना एवं सफल दिखना दो भिन्न बातें है
- कई बार हमें लगता है कि अमुक व्यक्ति के पास बड़ा घर है, बीएमडब्लू कार है , थाट से रहता है तो वह सफल व्यक्ति है परन्तु यदि हम उनके निजी जीवन में देखेंगे तो वह व्यक्ति हमें अधूरा प्रतीत होगा क्योंकि उसे परिवार का सुख प्राप्त नहीं।
- यदि किसी के पास बहुत पैसे है परन्तु उसके पास अपने परिवार के लिए समय नहीं तो भी वह व्यक्ति पूर्ण तौर पर अपने जीवन में सफल नहीं। ऐसी परिस्थिति में उसे केवल पैसे खर्च करने की स्वतंत्रता हासिल है परन्तु समय की नहीं।
- तीसरी स्थिति में यदि किसी व्यक्ति के पास धन भी है, परिवार का सुख भी है तथा वह अपने परिवार को समय भी देता है, सप्ताह में एक दिन अपने परिवार के साथ बिताता है परन्तु उसे आध्यात्मिक जीवन का कुछ ज्ञान नहीं, न ही वह कुछ दान - पुण्य करता है तो वह भी पूर्ण रूपेण सफल नहीं माना जा सकता।
- निष्कर्ष यह निकलता है कि सफल वहीं व्यक्ति है जो धन के साथ समय का सदुपयोग कर सके, अपने आचरण से सभी को मोहित कर सके तथा उसे प्रभु मिलन की आस हो तब वह पूर्ण रूप से सफल माना जाएगा।