Hindi, asked by sakagksp, 1 year ago

“Suchna evam prasaran Mantralaya Bharat Sarkar dwara swachh Bharat ko swachh banane par nara likhe” jane hetu suchna lekhan likhiye.

Experts plz write suchna lekhan on this in 80-90 words.

Answers

Answered by pickname90
20
“Suchna evam prasaran Mantralaya Bharat Sarkar dwara swachh Bharat ko swachh banane par nara likhe” jane hetu suchna lekhan likhiye.

Experts plz write suchna lekhan on this in 80-90 words.
Ans. सरकारी कार्यालयों में साफ-सफाई और स्वच्छ भारत अभियान में लोगों की भागीदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अपनी सभी मीडिया इकाइयों के साथ 16-31 जनवरी, 2017 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2017 का आयोजन किया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों और उठाए गए कदमों की प्रेस को जानकारी देते हुए शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री एम. वैंकेया नायडू ने बताया कि सरकार पूरी तरह से इस कहावत में यकीन रखती है कि ‘बदलाव घर से शुरू होता है।’ उन्होंने ये भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिये जरूरी है कि जहाँ हम रहते हैं, जहाँ हम कार्य करते हैं, वे जगह साफ हो और हम उन्हें स्वच्छ रखें और राष्ट्र में इस स्वच्छता आन्दोलन को शुरू करने के लिये सत्ता के केन्द्र यानी सरकारी मंत्रालयों और कार्यालयों से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती।

श्री नायडू ने कहा कि स्वच्छता, सुव्यवस्था और सफाई बेहद महत्त्वपूर्ण हैं और इनके अव्यवस्थित होने पर शान्ति पाना बेहद मुश्किल है। श्री नायडू ने ये भी कहा कि रिकॉर्डों और नियमवालियों का डिजिटाइजेशन स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान उठाया गया एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रकाशन विभाग द्वारा वार्षिक सन्दर्भ ग्रंथ भारत/इण्डिया 2017 का प्रिंट के साथ-साथ ई-संस्करण जारी किये जाने की सराहना की।

श्री नायडू ने बताया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय और इसकी विभिन्न इकाइयों और विभागों ने इस मिशन में जन-भागीदारी के लिये कई नए तरीके प्रयुक्त किये।
Similar questions