Hindi, asked by MermaidMahi6982, 1 year ago

sujan bhagat summary in Hindi

Answers

Answered by Lusfa
25
सीधे-सादे किसान धन हाथ आते ही धर्म और कीर्ति की ओर झुकते हैं। दिव्य समाज की भाँति वे पहले अपने भोग-विलास की ओर नहीं दौड़ते। सुजान की खेती में कई साल से कंचन बरस रहा था। मेहनत तो गाँव के सभी किसान करते थे, पर सुजान के चंद्रमा बली थे, ऊसर में भी दाना छींट आता तो कुछ न कुछ पैदा हो जाता था। तीन वर्ष लगातार ऊख लगती गयी। उधर गुड़ का भाव तेज था। कोई दो-ढाई हजार हाथ में आ गये। बस चित्त की वृत्ति धर्म की ओर झुक पड़ी। साधु-संतों का आदर-सत्कार होने लगा, द्वार पर धूनी जलने लगी, कानूनगो इलाके में आते, तो सुजान महतो के चौपाल में ठहरते। हल्के के हेड कांस्टेबल, थानेदार, शिक्षा-विभाग के अफसर, एक न एक उस चौपाल में पड़ा ही रहता। महतो मारे खुशी के फूले न समाते।

धन्य भाग ! उसके द्वार पर अब इतने बड़े-बड़े हाकिम आ कर ठहरते हैं। जिन हाकिमों के सामने उसका मुँह न खुलता था, उन्हीं की अब 'महतो-महतो' करते जबान सूखती थी। कभी-कभी भजन-भाव हो जाता। एक महात्मा ने डौल अच्छा देखा तो गाँव में आसन जमा दिया। गाँजे और चरस की बहार उड़ने लगी। एक ढोलक आयी, मजीरे मँगाये गये, सत्संग होने लगा। यह सब सुजान के दम का जलूस था। घर में सेरों दूध होता, मगर सुजान के कंठ तले एक बूँद भी जाने की कसम थी। कभी हाकिम लोग चखते, कभी महात्मा लोग। किसान को दूध-घी से क्या मतलब, उसे रोटी और साग चाहिए।

सुजान की नम्रता का अब पारावार न था। सबके सामने सिर झुकाये रहता, कहीं लोग यह न कहने लगें कि धन पा कर उसे घमंड हो गया है। गाँव में कुल तीन कुएँ थे, बहुत-से खेतों में पानी न पहुँचता था, खेती मारी जाती थी। सुजान ने एक पक्का कुआँ बनवा दिया। कुएँ का विवाह हुआ, यज्ञ हुआ, ब्रह्मभोज हुआ। जिस दिन पहली बार पुर चला, सुजान को मानो चारों पदार्थ मिल गये। जो काम गाँव में किसी ने न किया था, वह बाप-दादा के पुण्य-प्रताप से सुजान ने कर दिखाया।

Answered by marishthangaraj
2

Sujan bhagat summary in Hindi.

व्याख्या:

  • मुंशी प्रेमचंद अपने अत्याधुनिक हिंदी-उर्दू साहित्य के लिए जाने जाने वाले भारतीय लेखक बन गए।  
  • वह भारत के अधिकतम प्रसिद्ध लेखकों में से एक हैं ।  
  • जन्म धनपत राय, उन्होंने कलम नाम "नवाब राय" के नीचे लिखना शुरू किया, लेकिन अंत में "प्रेमचंद" के लिए बंद कर दिया।  
  • वह अपने समकालीन हिन्दुस्तानी साहित्य के लिए प्रसिद्ध एक भारतीय लेखक के रूप में बदल गए ।
  • वह भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे प्रसिद्ध लेखकों में से एक हैं, और बीसवीं सदी के प्रारंभिक के मौलिक हिन्दुस्तानी लेखकों में से एक के रूप में दिखाई देते हैं ।
  • सुजान भगत खेती में आदर्श हैं और वह हर किसी की तुलना में अधिक फसल प्राप्त करते हैं ।  
  • वह अतिरिक्त रूप से एक बहुत ही गैर धर्मनिरपेक्ष आदमी बन जाते हैं ।  
  • अपनी धार्मिक प्रसिद्धि के कारण वह सुजान भगत को अपने आह्वान को संशोधित करते हैं ।  
  • भगवान की दिशा में उनकी भक्ति धीरे-धीरे बढ़ने लगी और उनके अपने ही परिवार के प्रतिभागियों के माध्यम से धीरे-धीरे उनके अधिकार छीन लिए गए।

Similar questions