Summary of diary ka Ek panna hindi chapter
Answers
डायरी का एक पन्ना |
Explanation:
डायरी का एक पन्ना सीताराम केसरिया द्वारा लिखित एक संस्मरण है। इस संस्करण में हमें सीताराम सकेसरिया जी बंगाल सन उन्नीस सौ तीस इकतीस के आसपास हो रही राजनीति हलचल के बारे में बताते हैं।
इस संस्मरण में बंगाल के लोगों ने स्वतंत्रता में भाग लेने के लिए किस प्रकार अपूर्व जोश दिखाया यह सब बताया गया है। इस पाठ में बताया गया है कि किस प्रकार बंगाल के माथे पर यह कलंक था कि यहां के लोग आजादी के इच्छुक नहीं उन्हें गुलाम बनकर रहना पसंद है। लेखक ने बताया है कि किस प्रकार बंगाल के लोगों ने अपने राज्य के सर से इस कलंक को धोया। बंगाल के लोगों ने 26 जनवरी 1931 के दिन स्वाधीनता मार्च में हिस्सा लिया और खूब उन्हें खाई और खून बहाया लेकिन फिर भी पीछे नहीं हटे।
इस लेख में लेखक ने बताया है कि किस प्रकार एक डॉक्टर जो इन स्वतंत्रता सेनानियों की देखभाल कर रहे थे ने उनके साथ-साथ उनके फोटो भी लिए ताकि उन्हें अखबार में छपवा कर ब्रिटिश सरकार की क्रूरता दुनिया को दिखाई जा सके।
और अधिक जानें:
Summary of diary ka ek panna
brainly.in/question/749406