Hindi, asked by sirinriaz368, 1 year ago

summary of full kaidi aur kokila?its urgent.........

Answers

Answered by VikasYadav11
14
कैदी के जीवन पर जेल के असर का चित्रण यहाँ हुआ है। वहाँ पर बेड़ियाँ और हथकड़ियाँ ही कैदी का गहना बन जाती हैं। कोल्हू चलने से जो चर्र चूँ की आवाज आती है वही कैदी का जीवन गान बन जाती है। कोल्हू के डंडे पर कैदियों की अंगुलियों के निशान इस तरह पड़ गये हैं जैसे उस पर गाने उकेर दिये गये हों।

कवि को लगता है कि जुआ खींच कर वह अंग्रेजों की अकड़ का कुआँ साफ कर रहा है। दिन में शायद करुणा को जागने का समय नहीं मिल पाया होगा, इसलिए रात में वह कोयल के रूप में कैदियों का ढ़ाढ़स बंधाने आई है।

Answered by BrainlyQueen01
13
नमस्ते !

आपका उत्तर दिए गए चित्र में है ! यह कविता एक बहुत ही महान लेखक माखनलाल चतुर्वेदी के द्वारा लिखा गया है |



कवि ने इस कविता के माध्यम से बताया है कि आओ मेरे देशवासियों हम सब एकजुट होकर पवित्र भाव से स्वतंत्रता संग्राम में कूद पड़े |



___________________

प्रश्न के लिए धन्यवाद !
Attachments:
Similar questions