summary of godan in hindi
Answers
Answered by
19
गोदान, मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित एक मशहूर कहानी है। इसे पहले उर्दू में लिखा गया था। 1956 में इसे हिंदी में लिखा गया। इसमें गाँव के गरीब लोगों के शोषण के बारे में बताया गया है। होरी एक गरीब किसान है जो एक गाय रखना चाहता है क्योंकि गाय समाज में उच्च होने का प्रतिक है। किस्मत से उसे एक गाय मिल जाती है मगर अंत में उसे उसके बदले में अपनी जान देनी पड़ती है। उसकी मृत्यु के बाद गाँव के पंडित उसकी विधवा से कहते हैं कि होरी की आत्मा की शांति के लिए उसे एक गाय दान में देनी चाहिए। इस प्रकार इसमें ब्रिटिश राज के समय एक औसत किसान के सामाजिक शोषण की कहानी दी गयी है।
Similar questions