Hindi, asked by rnkb, 1 year ago

summary of hamid kha chapter of hindi

Answers

Answered by HMBOSS
2
samary of hamid khan jo jaisa hai wohi thik hai see in digest of 8th std
Answered by mailgurnoorghai
0

Answer:

Explanation:

यह कहानी इस बात की तरफ़ संकेत करती है कि हिन्दू हो या मुस्लमान कोई भी अंशाति या दंगे नहीं चाहता है। वे सब अमन से रहना चाहते हैं और एक-दूसरे का साथ चाहते हैं। दोनों के ह्दयों में एकता की भावना समान रूप से विद्यमान है। लेखक हामिद खाँ के माध्यम से अपनी बात समाज के समक्ष रखते हैं। हामिद खाँ तक्षशिला का निवासी है। लेखक घूमने के उद्देश्य से तक्षशिला जाता है। वहाँ भूख से बेहाल लेखक को हामिद खाँ का ढाबा दिखाई देता है। भोजन और पानी की तलाश में लेखक ढाबे में आश्रय लेता है। हामिद खाँ उसका स्वागत पूरे दिल से करता है। उसको भली-भांति पता है कि लेखक हिन्दू है। लेखक को उसने अपने ढाबे में भोजन कराया। यह कहानी हमें शिक्षा देती है कि धर्म के नाम पर लोगों के अंदर कोई अलगाव नहीं है। कुछ स्वार्थी तत्वों के कारण यह अलगाव उठ खड़े होते हैं। यह कहानी दो अलग-अलग धर्मों के व्यक्तियों के बीच आत्मीय संबंध की दिल को छुने वाली कहानी है। यह कहानी हमें प्रेरणा देती है कि धर्म के नाम पर लड़ने के स्थान पर आपस में प्रेम से रहना चाहिए।  

Similar questions