Hindi, asked by heanishmaghnani3934, 1 year ago

Summary of muktidhan by premchand ////

Answers

Answered by Anshul8055
12
Hope it's Help...... ✌✌
Attachments:
Answered by rajnr411
13

मुक्तिधन कहानी लेखक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई है।

दरअसल मुक्तिधन कहानी एक गाय को लेकर है। इस कहानी को पढ़ने के बाद यह पता चलता है कि एक जरूरतमंद मुसलमान व्यक्ति जिसे पैसों की सख्त जरूरत रहती है, उसने अपनी गाय को लाला दाऊदयाल से बेच दिया, लेकिन विधि का विधान ऐसा हुआ कि उस जरूरतमंद मुसलमान व्यक्ति को बार-बार पैसों की जरूरत पड़ जाती थी और उसने किसी और से पैसे नहीं लेकर उसने हमेशा ही लाला दाऊदयाल से सूद पर कर्ज लिया। लेकिन दुर्भाग्यवश वह कभी इन पैसों के कर्ज को चुका नहीं पाया। और अंततः दाऊदयाल ने उस जरूरतमंद मुस्लिम व्यक्ति का कर्ज यह कह कर माफ कर दिया कि "तुम जानते नहीं हो, मैं ही तुम्हारा कर्जदार हूं क्योंकि तुम्हारी गाय कई दिनों से मेरे पास है और उसने मेरे दिए गए पैसों से ज्यादा हमें दूध दिया है, और वही बचे नफे में अलग से"

इस कहानी को पढ़ने के बाद हमें यह सीख मिलती है कि किसी भी व्यक्ति को किसी दूसरे व्यक्ति के मजबूरी का फायदा नहीं उठाना चाहिए।

Similar questions