Hindi, asked by sunilnavis, 1 year ago

summary of the Hindi poem "The courageous will never lose" written by Harivansh Rai Bachchan

Answers

Answered by shishir303
0

This poem in not written by ‘Harivansh Rai Bachchan’.

There is no such poetry written by ‘Harivansh Rai Bachchan’ by this name ‘The courageous will never lose’.

But such a poem, written by ‘Sohanlal Dwevedi’ became known as ‘Harivansh Rai Bachchan’ due to misunderstanding.

The summary of this poem is...

The poet says that the river cannot be crossed by sitting on the shore. To say it means that we have to try to fulfill any of our work. A small ‘Ant’ also gives importance to karma. He lifts a heavy grain more than his weight. Still fails, he still does not lose courage and keep on trying. Finally, he achieves success. His hard work is not worthless. Any diver also jumps into the river and goes to find pearls. Many times it comes empty handed. But still, he dives in the river over and over again. Endeavors and finally he gets a pearl. Similarly, failure in our life is a challenge for us and we should accept this challenge and reform their mistakes and try to renew it. we should continue to struggle. Do not run away from the field. If we keep on striving continuously then one day we will definitely get success.

इस नाम से ‘हरिवंशराय बच्चन’ ने कोई कविता नही लिखी है।

‘कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती’  ये कविता ‘सोहन लाल द्विवेदी’ द्वारा लिखी गयी है, जो कि गलतफहमी से कारण लोग ‘हरिवंशराय बच्चन’ द्वारा लिखित समझ लेते हैं।

इस कविता का सार प्रस्तुत है...

कवि कहता है कि किनारे पर बैठे रहने से नदी को पार नहीं किया जा सकता। कहने का मतलब है कि हमें अपने किसी भी काम को पूरा करने के लिए कोशिश करनी ही होगी। एक छोटी सी चींटी भी कर्म को महत्व देती है। वो अपने वजन से भारी दाना लेकर चलती है। बार-बार असफल होती है फिर भी मैं हिम्मत नहीं हारती और प्रयत्न करती रहती है। अंत में वो सफलता प्राप्त कर लेती है। उसकी मेहनत बेकार नहीं जाती। कोई गोताखोर भी नदी में छलांग मारकर मोती ढूंढने के लिए जाता है। बहुत बार वो खाली हाथ आता है। लेकिन फिर भी वह बार-बार नदी में गोता लगाता है। प्रयास करता रहता है और अंत में उसे मोती हासिल हो ही जाते हैं। इसी प्रकार हमारे जीवन में मिलने वाली असफलता हमारे लिए एक चुनौती है और उसे हमें इस चुनौती को स्वीकार अपनी गलतियों को सुधार कर नए सिरे से प्रयास करना चाहिए। संघर्ष करते रहना चाहिए। घबराकर मैदान को छोड़ कर नहीं भागना चाहिए। अगर हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे तो एक दिन हमें सफलता अवश्य मिलेगी।

Similar questions