Hindi, asked by sk7039208, 10 months ago

summary of the lesson ashram ke atithi aur sansmaran ​

Answers

Answered by bhatiamona
11

आश्रम के अतिथि और संस्मरण पाठ का आश्रम

इस पाठ में गाँधी जी के जीवन की घटनाओं का वर्णन किया गया है| गाँधी जी एक कुटिया में रहते थे| गाँधी जी की कुटिया में हिन्दुस्तानी प्रचार सभा की बैठक होने वाली थी| कुटिया में न तो कोई कुर्सी थी न कुछ अच्छा सामना था| गाँधी जी स्वयं भी एक नीचे बैठ कर काम करते थे| गाँधी जी अपने अतिथियों का बहुत अच्छे से स्वागत करते थे| वह सभी चीजों का बहुत से इस्तेमाल करते थे | वह स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने में बल देते थे| वह सब को जीवन में अच्छी सिख देते थे| वह हमेशा कहते थे कि प्रेम और अहिसां का रास्ता अपनाना चाहिए|

Similar questions