summary of the lesson ashram ke atithi aur sansmaran
Answers
Answered by
11
आश्रम के अतिथि और संस्मरण पाठ का आश्रम
इस पाठ में गाँधी जी के जीवन की घटनाओं का वर्णन किया गया है| गाँधी जी एक कुटिया में रहते थे| गाँधी जी की कुटिया में हिन्दुस्तानी प्रचार सभा की बैठक होने वाली थी| कुटिया में न तो कोई कुर्सी थी न कुछ अच्छा सामना था| गाँधी जी स्वयं भी एक नीचे बैठ कर काम करते थे| गाँधी जी अपने अतिथियों का बहुत अच्छे से स्वागत करते थे| वह सभी चीजों का बहुत से इस्तेमाल करते थे | वह स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने में बल देते थे| वह सब को जीवन में अच्छी सिख देते थे| वह हमेशा कहते थे कि प्रेम और अहिसां का रास्ता अपनाना चाहिए|
Similar questions