Hindi, asked by 19yash78, 10 months ago

surya uday ke chitra ka varnan kijiye and please dont give sily answer

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

\huge\mathfrak\red{Answer}

__________________________

सूर्योदय के समय नजारा बहुत अच्छा और देखने लायक होता है। जब सूर्य उदय होता है तो एक छोटी गोल आकृति का दिखाई देता है। धीरे-धीरे ही है आकृति बड़ी होती दिखाई देती है और सूर्य की किरने पूरे आसमान में अपनी रोशनी फैलाने लगती हैं। सूर्योदय के समय पक्षी चाहने लगते हैं और कोयल अपना मीठा गीत सुनाने लगती है।

__________________________

HOPE it HELPS you

WITH REGARDS

AR + NAV

Answered by devip649
1

Explanation:

सुर्योदय दो शब्दों से मिलकर बना है — सूर्य और उदय की सन्धि से बना है। इसका अर्थ है — सूर्य का उदय होना या निकलना। सूर्योदय (या सूर्य ऊपर) वह क्षण है जब सूर्य का ऊपरी अंग क्षितिज पर दिखाई देता है। [१] यह शब्द सौर डिस्क के क्षितिज और इसके साथ वायुमंडलीय प्रभावों को पार करने की पूरी प्रक्रिया को भी संदर्भित कर सकता है।

Similar questions