Hindi, asked by vanshchinky25, 5 months ago

susharma and kaurav ne viraat nagar pr attack kyon kiya

Answers

Answered by bhargavmanish23
0

Answer:

भीम ने कीचक का वध किया। क्योंकि उसने अपनी बुरी दृष्टि द्रौपदी पर डाली थी। कीचक के वध की सूचना आँधी की तरह चारों ओर फैल गई। दुर्योधन आदि कौरव विचार करते हैं कि कीचक का वध सिर्फ 6 लोग ही कर सकते हैं। बलराम जी, भीष्म जी, गुरु द्रोणाचार्य, कर्ण, दुर्योधन और भीम। भीम ने ही कीचक को मारा है। कौरवों को विश्वास हो गया था कि भीम ने ही कीचक को मारा है। अब सभी कौरवों ने भीष्म पितामह, गुरु द्रोण, कृपाचार्य, दुसासन, व कर्ण और सेना सहित मत्स्य नगर की राजधानी विराट नगर पर आक्रमण करने का फैसला किया।

Similar questions