Political Science, asked by chauhananjali57746, 8 months ago

svidhan sbha ki prarup smiti k adyaksh
kon the​

Answers

Answered by abhi178
1

प्रश्न : संविधान सभा के प्रारुप समिति का अध्यक्ष कौन था ।

हल : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर , संविधान सभा के प्रारुप समिति के अध्यक्ष थे , वे प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में फरवरी, 1948 में नियुक्त किये गए थे ।

समिति में उनके अलावा पांच अन्य सदस्य भी शामिल थे

1 . सैयद मोहम्मद सादुल्ला

2. बी एल मिश्र ( कुछ समय एन माधव राव नियुक्त )

3. एन गोपाल स्वामी आयंगर

4. कृष्णा स्वामी अय्यर

5. डी पी खेतान (1948 में इनकी मृत्यु होने के उपरांत टी टी कृष्णामाचारी नियुक्त )

26 नवंबर 1949 की अंतिम रूप से पारित संविधान को 284 सदस्य द्वारा हस्ताक्षर करते हुए अंगीकृत किया गया तथा 26 जनवरी 1950 को पूर्ण रूप से लगा हुआ ।

Answered by kiranbhanot639
0

Answer:

साल 1947 में आज ही के दिन संविधान सभा ने संविधान का मसौदा तैयार करने के लिए डॉ भीम राव अंबेडकर की अध्यक्षता में एक प्रारूप समिति का गठन किया था भारत का संविधान भारतीय लोकतंत्र का सबसे महान दस्तावेज है.

प्रारूप समिति

thank \: you

Similar questions