Swachata ka mahatva par 2600 word in Hindi
Answers
■■ स्वच्छता का महत्व■■
स्वच्छता का हम सभी के जीवन में बहुत महत्व है।
हमें न केवल खुद की स्वच्छता पर,परंतु पर्यावरण की स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए।
अपने कमरे को,घर को,आसपास के परिसर को साफ रखना चाहिए।अपने आसपास स्वच्छता रखने से हमें शारीरिक और मानसिक रूप से बहुत फायदे होते है इससे बीमारियां नही फैलती और हमारा मन भी प्रसन्न रहता है।स्वच्छता बनाए रखना हर किसी का सामाजिक दायित्व है और सभी ने इसका पालन करना चाहिए।
अपने आसपास स्वच्छता रखने से ही हम अपने व्यक्तित्व को अंदर और बाहर से विकसित कर सकते है। स्वच्छता से हम स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकते है।
स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 'स्वच्छ भारत',यह उपक्रम शुरू किया था। सरकार के साथ साथ यह देश के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखें।