swachh Bharat Abhiyan ka Bhumika for 200words
Answers
Answer: answer is of 200 words
स्वच्छ भारत अभियान के एक राष्ट्रव्यापी सफाई अभियान है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई एक स्वच्छता अभियान है। इसे स्वच्छ भारत की कल्पना की दृष्टि से लागू किया गया है। महात्मा गांधी का एक सपना था की भारत एक स्वच्छ देश बने, इसीलिए इसे उनकी जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया। महात्मा गांधी ने अपने वक्त में नारो और कविताओं के माध्यम से सबको प्रेरित करने कि कोशिश की थी, किन्तु वे लोगो की कम रुचि के कारण असफल रहे।
लेकिन कुछ वर्षो बाद इस स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए, भारत सरकार द्वारा पुनः कुछ कदम उठाए गये और इसे महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती तक पूरा करने का लक्षय निर्धारित किया गया। इसे शुरु, महात्मा गांधी के 145 वे जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2014 में शुरू किया गया। यह भारत के सभी नागरिकों के लिए एक बड़ी चुनौती है। यह तभी संभव है जबकि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति इस अभियान के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझे और इस मिशन को सफल बनाने के लिए, एक जुट होकर भरपूर कोशिश करे। भारत के मशहूर हस्तियों ने इस पहल को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए। हमें भी आगे बढ़ना चाहिये और देश के प्रगति में अपना योगदान देना चाहिये। अपने आस-पास के वातावरण को साफ रखें और कूड़े को सदैव कूड़ेदान में ही डालें।.
please please please please please please mark me as brilliant hope it will help