Hindi, asked by khushbooskn, 1 year ago

Swachh bharat ek kadam swachhata ki aur essay in hindi

Answers

Answered by VidhuJain
10
 " स्वच्छ भारत अभियान : एक कदम स्वछता की ओर " आदरणीय  प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया राष्ट्रव्यापी अभियान है जो की हर भारतीय   नागरिक को  राष्ट्र की स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित कर रहा है । इस  अभियान के तहत प्रधानमन्त्री जी ने हर आमजन से देश को स्वच्छ रखने का आव्हान  किया  हे और साथ ही  इसके लिए अपेक्षित   हर  संभव  सरकारी सहायता प्रदान करने  का भी  वादा किया है । राष्ट्रपिता  महात्मा  गाँधी को समर्पित इस अभियान के लिए सरकार की ओर से   गावों व बस्तियों में शौचालयों का निर्माण  कराया  जा  रहा   है जिससे खुले में शौच करने की गलत परिपाटी पर रोक लग सके तथा स्वच्छ भारत के निर्माण का सपना पूरा हो सके । 
Similar questions