Hindi, asked by deepmala1808, 1 year ago

Swachta abhiyan pr maa beti ka snvad.

Answers

Answered by Anonymous
7

माँ - सुनो रेखा!देख रही हो आजकल सफाई के लिए कितने अभियान चलाए जा रहे है।

बेटी - हाँ माँ ,मेने भी अपने स्कूल में हो रहे स्वच्छता अभियान में भाग किया है।

माँ - शाबाश!हम सब यदि अपने अपने घर को साफ रखेंगे तो पूरा देश अपने आप ही साफ हो जाएगा।

बेटी - माँ, हमे अपने घर के साथ साथ आस-पास के पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने चाहिए तभी हमारा देश प्रदूषण मुक्त,रोग मुक्त एवं गंदगी मुक्त हो पायेगा।


Anonymous: Hope it helps.......
Anonymous: Plz mark as brainliest.....
deepmala1808: hmm
Anonymous: ✌..
Anonymous: Huff....
Answered by TheCommando
5

माँ- तुम अपने घर के अंदर झाड़ू लगाओ। यहाँ घर के आस-पास क्यों झाड़ू लगा रही हो?

बेटी- अरे माँ! ये तुम क्या कह रही हो? स्वच्छता तो जरूरी है; मेरा घर हो या बाहर हो साफ़ रहना चाहिए।

माँ- वो तो सफाई करने वालों का कार्य है। यह तुम्हारा काम नहीं है।

बेटी- नहीं माँ. ऐसी बात नहीं है। घर हो या बाहर, स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ़-सफाई रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है।

माँ- तुम सही बोल रही हो बेटी। साफ़-सफाई रखेंगे तो निरोग रहेंगे।

बेटी- वाह माँ, तुम तो बहुत अच्छी बातें कर रही हो|


sarthakdude: Hmm ur views are splendid like u
Similar questions