Hindi, asked by Karankk4523, 1 year ago

Swantantrta Andolan Mein Madalsa bajaj narayan Ka Yogdan In Hindi

Answers

Answered by shishir303
16

‘मदालसा बजाज’ प्रसिद्ध उद्योगपति, समासेवी और भारत के स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी ‘जमनालाल बजाज’ की द्वितीय पुत्री थीं। उनका जन्म 1917 में हुआ था।

‘मदालसा बजाज’ भी अपने पिता ‘जमनालाल बजााज’ और माता ’जानकीदेवी बजाज’ की तरह ही भारत के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी रहीं। उन्होंने गांधीजी और संत विनोबा भावे सानिध्य में सेवाग्राम और वर्धा के आश्रमों में समाज सेवा का कार्य किया। वह अनेक सामाजिक कल्याण गतिविधियों से जुड़ी रहीं। वो ‘ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी’ (AICC) की महिला विंग के साथ लंबे समय तक जुड़ी रहीं।

विनोबा भावे की कर्मठ शिष्या के रूप में मदालसा बजाज ने विनोबा भावे के भूदान आंदोलनों में उनके साथ सक्रिय भूमिका निभाई।

‘मदालसा बजाज’ ने विनोबा भावे और उनकी भूदान विचारधारा तथा अन्य राष्ट्रीय नेताओं के बीच एक कड़ी की तरह कार्य किया।

जब कांग्रेस ने 1957 में लोकसभा के लिए चुनाव लड़ने के लिये कहा तो उन्होंने मना कर दिया। उनका विवाह श्रीमन नारायण से हुआ था।

Answered by pixelbot117
0

Answer:

Explanation:

Similar questions