swarachit hindi mei chutkule
Answers
1) लड़का :- मैं तुम्हारे साथ शादी नही कर सकता. घर वाले नही मान रहे.
लड़की:- तुम्हारे घर में कौन कौन है.
लड़का:- एक बीवी और 2 बच्चे.
2) अगर बारिश हो तो
बारिश में नहाती युवतियां,
अगर गर्मी हो तो
धूप में तपती युवतियां,
अगर एग्जाम हो तो
परीक्षा देती युवतियां,
अगर ट्रैफिक हो तो
जाम में फंसी युवतियां,
अगर मौसम अच्छा हो तो
मौसम का लुत्फ उठाती युवतिया
साला अखबार वालों
को लड़के नजर क्यों नही आते ।।
जरा सी बारिश हुई नहीं कि अखबार में भीगती हुई
लड़िकयों की फोटो आ जाती है…
जैसे लड़के तो वाटरप्रूफ पैदा हुए है।।
3) अगर हम गौर करे तो पता चलता है की
इंसान जिंदगीभर सिर्फ तीन काम करता है
1. भागादौड़ी
2.हाथाजोडी
और
3. माथाफोडी!!
4) पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश..
5) एक आदमी मरने के बाद यमराज के पास जाता है।
वहां देखता है… गांधीजी शकीरा के साथ डांस कर रहे है।
आदमी यमराज से पूछता है: गांधीजी की सजा इतनी मस्त क्यों?
यमराज: हरामखोर सजा गांधीजी को नहीं शकीरा को मिली है.