Hindi, asked by neethus4525, 1 year ago

Swasthya adhikari ko shikayat Patra

Answers

Answered by samarthverma556
6

Answer:

स्वास्थ्य अधिकारी को कचरा हेतु के बारे में एक पत्र |

सेवा में,

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ,

नगर निगम ,

शिमला|

दिनांक : 12-02-2017

शिमला 171001

विषय : कचरा हेतु के बारे में स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम अजय कुमार है | मैं सी.पी.आर.आई कॉलोनी क्न्लोग मैं रहता हूँ| मैं आपको अपने कॉलोनी की सफाई संबंधी दुर्व्यवस्था के बारे में बताना चाहता हूँ| इस गली में कूड़ा-करकट, मलबे आदि के ढेर लगे रहते हैं और गंदा पानी बहता रहता है| इन पर मच्छर-मक्खियां मंडराते रहते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बड़े हानिकारक हैं। हमारें कॉलोनी में सफाई हेतु नगर निगम का कोई सफाई-कर्मचारी पिछले 15 दिनों से काम पर नहीं आ रहा है। अतः प्रार्थना है कि हमारे कॉलोनी की इस दुरवस्था पर ध्यान देते हुए इसे यथाशीघ्र सुधारने का प्रयत्न आरम्भ किया जाए जिससे समस्याओं को और अधिक बढ़ने से रोका जा सके ।

धन्यवाद।

भवदीय,

अजय कुमार,

सी.पी.आर.आई कॉलोनी,

शिमला.

23-03-2019 .

Explanation:

⭐⭐⭐please mark my answer brainliest ⭐⭐⭐

Answered by 1141
2

Answer:here is your is written in below  attached pic :-

Attachments:
Similar questions