Hindi, asked by anuragyadav28, 1 year ago

Swasthya Vibhag dwara aapke Kshetra Mein gandgi ki Or Koi Dhyan na Diye Jaane per Kisi Dainik Patra ke sampadak ko Patra likhiye​

Answers

Answered by neenu11
25

Explanation:

according to me the answer is this. I try it

Attachments:
Answered by renusahu19799
49

Answer:

महोदय,

मैं आपके लोकप्रिय दैनिक समाचारपत्र के माध्याम से दिल्ली सरकार का ध्यान शाहदरा के सीलमपुर में नाकरिक सुविधाओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ।

यहाँ परिवाहन की बहुत बडी समस्या है। बस अड़डा, रेलवे स्टेशान तथा केंद्रीय सविचालय जाने के लिए बस-सर्विस नाममात्र को है। बसें प्रातः एवं सायं अधिक संख्या में चलाई चाहिए।

                यहाँ पर सर्वत्र गंदगी का साम्राज्य है। नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग घोर लापरवाही बरतता है। मलेरिया रोग बुरी तरह फैला हुआ है। चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। हमने ’यमुनापार विकास बोर्ड’ से कई बार शिकायत कर पर कोई सुनवाई नहीं होती।

आशा है कि इस पत्र को पढ़कर दिल्ली सरकार इस दिशा में उचित कार्यवाही करेगी।

 भवदीय

 

श्रामकुमार वर्मा

संयोजक

सीलमपुर नागरिक मंच, शाहदरा

दिनांक 13 अगस्त, 200……..

Similar questions