Hindi, asked by AsmiG120, 11 months ago

Swatantrata hamara janma siddh adhikar hai in hindi

Answers

Answered by PravinRatta
36

स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है

किसी भी इंसान को बंधक बनाकर रखना अथवा उसे गुलाम बनाना गलत है। हर व्यक्ति को आजादी से रहने और जीने का अधिकार प्राप्त है।

हमारे संविधान में भी सभी को स्वतंत्रता से जीने का अधिकार दिया गया है। किसी व्यक्ति के जन्म के साथ ही संविधान में उसे कुछ मौलिक अधिकार देने का प्रावधान है।

यह मौलिक अधिकार व्यक्ति के आजादी को सुनिश्चित करता है। इसलिए हम यह कह सकते कि हमें आजादी से जीने का जन्मसिद्ध अधिकार है।

हम अपने अनुसार जी सकते हैं, अपने मन का कुछ भी कर सकते हैं। अगर हम संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल कर के कुछ करते हैं तो इसमें कुछ गलत है।

Answered by mussaddik999
9

Answer:

RIGHT HAI BHAI ............

Similar questions