Hindi, asked by zahidulhaque1732, 8 months ago

Swayam se bhawwachak sangya banaiye

Answers

Answered by ItzDeadDeal
7

 \huge \rm \pink{Hey..!!}

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को 'संज्ञा'कहते हैं। जैसे पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।

संज्ञा के मुख्यतः तीन भेद हैं-

1- जातिवाचक संज्ञा

2- व्यक्तिवाचक संज्ञा

3- भाववाचक संज्ञा।

व्यक्तिवाचक संज्ञा के दो भेद होते हैं-

1-द्रव्यवाचक संज्ञा

2-समूहवाचक संज्ञा‌

जातिवाचक संज्ञा

जिस संज्ञा शब्द से किसी व्यक्ति,वस्तु,स्थान की संपूर्ण जाति का बोध हो उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे - मनुष्य, नदी,पर्वत, पशु, पक्षी, लड़का, कुत्ता, गाय, घोड़ा, भैंस, बकरी, नारी, गाँव, शहर, भवन आदि।

Answered by kumarrohan97694
0

Goggbhjf ho hi aaj kal se baat

Similar questions