Hindi, asked by subhashrajpootatrar, 1 month ago

तिब्बत की महिलाओं की क्या-क्या विशेषताएँ है?​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ तिब्बत की महिलाओं की क्या-क्या विशेषताएँ है ?​

✎... तिब्बत की महिलाओं की विशेषताएं अधिक स्वतंत्र और खुले विचारों की थीं। वे जात-पात और छुआछूत जैसी कुरीतियों में विश्वास नही करती थीं, और ना ही उनके यहाँ परदा जैसी कोई प्रथा का प्रचलन था। तिब्बत की महिलाएं अतिथि सत्कार करने में माहिर थे और  आज अनबियों के साथ भी वह सहजता से पेश आती थीं। तिब्बती महिलाएं और निडर और स्वयं को ज्यादा सुरक्षित महसूस करती थी। किसी अजनबी व्यक्ति से उन्हें  किसी प्रकार का भय नहीं होता था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

लहासा और तिब्बत की भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए वहां के लोगों का रहन सहन, खान पान, वेशभूषा, भाषा, संस्कृति पर एक निबंध लिखिए।

https://brainly.in/question/17683637  

लेखक तिब्बत की किस सामाजिक व्यवस्था से प्रभावित था  

https://brainly.in/question/10392827  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by Anonymous
0

\huge \fbox \pink {A}\huge \fbox \green {n}\huge \fbox \blue {S}\huge \fbox \red {w}\huge \fbox \purple {E}\huge \fbox \orange {r}

लोकतांत्रिक रुपांतरण से पहले, तिब्बती महिलाओं को भारी उत्पीड़ित किया जाता था और वे समाज के निचले हिस्से में रहती थीं। पुराने तिब्बत के कानून के अनुसार महिलाओं का मूल्य कुछ औजारों से भी कम रहता था। शांतिपूर्ण मुक्ति से पहले तिब्बत में महिलाओं को शिक्षा लेने का अवसर नहीं था। उस समय 90 प्रतिशत महिला निरक्षर रहती थी।

Similar questions