तिब्बत कौन सी संज्ञा है
Answers
Answer:
व्यक्तिवाचक संज्ञा
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
Answer:
तिब्बत उचित संज्ञा है l
संज्ञा के बारे में अधिक जानें-
किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।
जैसे - पशु (जाति), सुन्दरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।
यह पाँच प्रकार की होती है --
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. समूहवाचक संज्ञा
4. द्रव्यवाचक संज्ञा
5. भाववाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा:
जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
यथा- बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।
संज्ञा (Sangya):- संज्ञा वह शब्द है जो किसी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु ,स्थान, भाव आदि के नाम के स्वरूप में प्रयुक्त होते हैं। अत: सभी नामपदों को संज्ञा कहते हैं।
पद:- सार्थक वर्ण-समूह शब्द कहलाता है, किंतु जब इसका प्रयोग वाक्य में होता है तो वह व्याकरण के नियमों में बँध जाता है और इसका रूप भी बदल जाता है। जब कोई शब्द वाक्य में प्रयुक्त होता है तो उसे शब्द न कहकर पद कहा जाता है।
हिन्दी में पद पाँच प्रकार के होते हैं
1. संज्ञा
2. सर्वनाम
3. विशेषण
4. क्रिया
5. अव्यय
निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों पर ध्यान दीजिए
1. रमेश कल कोलकाता जाएगा।
2. वह पुस्तक पढ़ रहा है।
3. शेर दहाड़ता है ।
4. ईमानदारी अच्छी बात है ।
5. इसकी ऊंचाई देखो ।
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257