Hindi, asked by aditi738, 4 months ago

"तूफानों की ओर" कविता में क्या प्रेरणा दी गयी है शिवमंगल सिंह 'सुमन​

Answers

Answered by bhatiamona
2

तूफानों की ओर" कविता में क्या प्रेरणा दी गयी है

तूफानों की ओर" कविता शिवमंगल सिंह 'सुमन​ द्वारा लिखी गई है | तूफानों की ओर" कविता से हमें प्रेरणा मिलती है कि हमें जीवन में आने कठिनाइयों का सामना करना चाहिए | मुश्किलों से भागना नहीं चाहिए | मनुष्य में इतनी ताकत होती है , वह हर परिस्थिति को बदल सकता है | मनुष्य तुम्हें हिम्मत से आगे बढ़ना चाहिए | कठिनाइयों से घबराकर भागना कायरता है I कठिनाइयों का डटकर सामना करने में ही बहादुरी है I

Similar questions