तो फिर बचा ही क्या है इस दुनिया में पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए
Kavita bacche kaam par ja rahe hain
Answers
Answered by
10
तो फिर बचा ही क्या है इस दुनिया में पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए
बच्चे काम पर जा रहे हैं कविता राजेश जोशी द्वारा लिखी गई है| कविता में कवि ने उन बच्चों के बारे में वर्णन किया जिन्हें छोटी उम्र में अपना पेट भरने के लिए काम करना पड़ता है|
तो फिर बचा ही क्या है इस दुनिया में पंक्ति का आशय कवि यह इसलिए कह रहे है, जब छोटे-छोटे बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ कर काम पर जाने के लिए मजबूर हो रहे है| कवि कहते है यह उम्र तो बच्चों के खेलने की होती है , यदि किताबें , खिलौने, गेंदें, विद्यालय आदि सब नष्ट हो जाए तो इस दुनियां में बच्चों के लिए बचेगा ही क्या? इस दुनिया के होने का कोई अर्थ ही नहीं है|
Similar questions