ताजमहल की सुन्दरता पर संकट का वर्णन कीजिए।
Answers
Explanation:
वातावरण में मौजूद विषैली गैस आगरा के विश्वप्रसिद्ध ताजमहल को नुकसान पहुंचा रही है। पेड़-पौधों, जलीय जीवों और आम जनजीवन पर भी इसका असर पड़ रहा है। इससे बचने के लिए वाहनों तथा पॉवर प्लांट से निकलने वाले धुएं पर अंकुश लगाना होगा। यह कहना है राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के रसायन विज्ञान विभाग के प्रो. केएस गुप्ता का। वह शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में आयोजित व्याख्यान में बोल रहे थे।
‘अम्लीय वर्षा का वातावरण पर रासायनिक प्रभाव’ विषय पर आयोजित इस व्याख्यान में प्रो. गुप्ता ने कहा कि सल्फर डाई आक्साइड तथा नाइट्रोजन आक्साइड नमी के साथ मिलकर एसिड बनाते हैं। कभी कोहरे तो कभी बारिश के साथ नीचे गिरकर ये एसिड भवन, पेड़-पौधे, जलीय जीव और आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव छोड़ते हैं
उन्होंने ताजमहल पर पड़ने वाले प्रभाव का खास तौर से जिक्र किया। विभागाध्यक्ष प्रो. एके श्रीवास्तव ने प्रो. गुप्ता का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. गीता वातल ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वंदना सिंह ने किया। इस मौके पर प्रो. विजय कृष्ण, प्रो. एमसी चट्टोपाध्याय, प्रो. जगदंबा सिंह, प्रो. एलडीएस यादव, डॉ. आईआर सिद्दीकी, डॉय आरकेपी सिंह आदि शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित थे।