व्याख्या कीजिए कि सप्तर्षि की सहायता से श्रुव तारे की स्थिति आप केसे ज्ञात करेंगे।
Answers
Answered by
1
Answer:
व्याख्या कीजिए कि सप्तर्षि की सहायता से श्रुव तारे की स्थिति आप केसे ज्ञात करेंगे।
सात तारों के समूह को सप्तर्षि कहा जाता है | यह तारामंडल का मुख्य भाग है जोकि अन्य तारों से ज्यादा चमकता है | इसके चार तारे एक चतुर्भुज की आकृति में होते हैं व अन्य तीन तारे वक्र रेखा बनाते हुए चतुर्भुज के कोने से मिलते हैं | चतुर्भुज के दो तारों कृतु व पुहला से खिंची सरल रेखा ध्रुव तारे तक पहुंचती है |
Answered by
1
Answer:
ध्रुव सितारा उर्स मेजर के अंत में स्थित है। यदि आप अंतिम दो सितारों से शुरू होने वाली एक काल्पनिक सीधी रेखा उत्तर दिशा में आगे बढ़ते है तो यह एक ऐसे तारा तक पहुँचाती है, जो अधिक चमकीला नहीं है, यह ध्रुव तारा है।
Similar questions