Science, asked by suhani28954092, 8 months ago

तालाब में खरपतवार खाने वाली मछलियों के नाम बताओ​

Answers

Answered by shishir303
1

तालाब में खरपतवार खाने वाली मछलियों में ग्रासकार्प का नाम प्रमुख है।

ग्रासकार्प एक ऐसी मछली है, जो तालाब में अवांछित खरपतवार को खा जाती है। किसी भी तालाब आदि में खरपतवार तालाब के लिए अच्छी होती है लेकिन जब यह खतपतवार बहुत अधिक संख्या में बढ़ जाती हैं, तब यह तालाब के लिए हानिकारक होती हैं, ऐसी स्थिति में इस खरपतवार को कम करने के लिए एक उपाय यह है कि या तो इन्हें काटा जाए अथवा दूसरा उपाय यह है कि तालाब में खरपतवार को खाने वाली मछलियां छोड़ जाए।  

ग्रासकार्य एक ऐसी ही मछली है जो तालाब में खरपतवार को खा जाती है। इस मछली के साथ समस्या यह है कि यह अपनी शैशवा अवस्था से अपना विकास तालाब के वातावरण में नहीं कर पाती, इसलिए इसको तालाब में इसकी वयस्क अवस्था में ही तालाब में छोड़ा जा सकता है।

ग्रासकार्प का जीवनकाल लंबा होता है और यह लगभग एक साल में व्यस्त हो जाती है और तालाब के वातावरण में रहने लायक तथा खरपतवार खाने योग्य बन जाती है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions