Hindi, asked by kanaksaini918, 1 month ago

टेलीफोन की समसया हेतु महानगर टेलीफोन निगम के पबंधक को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by Laxmangupta
1

Explanation:

सेवा में,

सब डिवीजनल आॅफिसर टेलीफोन,

इलाहाबाद।

विषयः- टेलीफोन के अक्सर खराब रहने की शिकायत

आदरणीय महोदय,

सादर निवेदन है कि मम्फोर्ड गंज क्षेत्र में टेलीफोन गड़बड़ी की शिकायत रोजमर्रा जीवन की समस्या बन गयी है। क्षेत्र के अनेकानेक टेलीफोन मृत पड़े हैं। जब वे काम करते हैं, तो अक्सर गलत नम्बर जुड़ जाते हैं।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि व्यक्तिगत दिलचस्पी लेकर मामले को देखें और उपभोक्ताओं को असुविधा से बचाने के लिए उनकी सही सेवा के लिए आवश्यक पग उठाने की कृपा करें। ताकि लोगों को राहत मिल सके।

दिनांक: 15.02.– विनीतः

अतुल अन्जान

33/3, बैंक स्ट्रीट,

मम्फोर्ड गंज,

इलाहाबाद।

Answered by XxMissInnocentxX
2

उत्तर:-

प्रति,

महाप्रबंधक

एम. टी. एन. एल.

दूर संचार भवन, नई दिल्ली।

विषय-लंबे समय से खराब पड़े टेलीफोन के संबंध में।

महोदय,

मैं आपका ध्यान अपने खराब पड़े उस टेलीफोन की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ जो पिछले एक महीने से भी अधिक समय से कार्य नहीं कर रहा है।मेरे टेलीफोन का न० 011 2 . है। इसे मैंने अन्य कंपनियों की संचार सेवाओं से बेहतर समझकर लगवाया था, परंतु मेरा ऐसा विश्वास अब मुझ पर भारी पड़ रहा है। हम पति-पत्नी के काम पर जाने के बाद घर में वृद्ध माता-पिता रह जाते हैं। उनका स्वास्थ्य बहुत अच्छा न होने के कारण प्राय: वे अपनी आकस्मिक जरूरतें फोन के माध्यम से हमें बता दिया करते थे, परंतु अब फोन खराब होने से उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में स्थानीय कार्यालय में कई बार शिकायत की, परंतु स्थिति वही ढाक के तीन पात वाली ही बनी रही। आपसे प्रार्थना है कि मेरी और मेरे परिवार की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इस मामले में व्यक्तिगत रुचि लेकर हस्तक्षेप करें और संबंधित कर्मचारियों को फोन ठीक करने का आदेश देकर कृतार्थ करें।

सधन्यवाद

भवदीय

______

आशा है कि इससे सहायता मिलेगी!.. ᥫ᭡

Similar questions