Hindi, asked by mahuyaghosal9238, 1 year ago

तिल - तिल मिटना मुहावरों का अर्थ और वाक्य उखाड़ फेंकना का अर्थ

Answers

Answered by Priatouri
11

धीरे-धीरे मृत्यु के मुख में जाना और ख़त्म कर देना |

Explanation:

  • हिंदी भाषा में मुहावरे उन वाक्यांशों को कहा जाता है जिन का सामान्य अर्थ ना लेकर कोई विशेष अर्थ होता है।
  • यह सामान्यता सरल दिखते हैं लेकिन इनका भावार्थ बहुत गहन होता है।
  • दिए गए मुहावरे तिल-तिल करके मरना और उखाड़ फेंकना का अर्थ क्रमशः धीरे-धीरे मृत्यु के मुख में जाना और ख़त्म कर देना होगा।
  • वाक्य प्रयोग: बेटी के मर जाने के ग़म में माँ तिल तिल कर के मर रही है।
  • अकेले योद्धा ने शत्रु की सेना को उखड फेंका।

और अधिक जानें:

अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग  

https://brainly.in/question/6721683  

गंगा गए तो गंगादास जमुना गए तो जमुनादास

https://brainly.in/question/10712927

Answered by shobhashinde3023
2

Answer:

Explanation:

धीरे-धीरे मृत्यु के मुख में जाना और ख़त्म कर देना  

1.हिंदी भाषा में मुहावरे उन वाक्यांशों को कहा जाता है जिन का सामान्य अर्थ ना लेकर कोई विशेष अर्थ होता है।

2.यह सामान्यता सरल दिखते हैं लेकिन इनका भावार्थ बहुत गहन होता है।

3.दिए गए मुहावरे तिल-तिल करके मरना और उखाड़ फेंकना का अर्थ क्रमशः धीरे-धीरे मृत्यु के मुख में जाना और ख़त्म कर देना होगा।

4.वाक्य प्रयोग: बेटी के मर जाने के ग़म में माँ तिल तिल कर के मर रही है।

5.अकेले योद्धा ने शत्रु की सेना को उखड फेंका।

Similar questions