Hindi, asked by suhailmalik2268, 3 months ago

टेलीविज़न जन-संचार का कैसा माध्यम है?​

Answers

Answered by diyabhana
1

Answer:

टेलीविजन जनसंचार का एक बहुत व्यापक और ताकतवर माध्यम है। टेलीविजन के माध्यम से किसी भी सूचना का प्रसारण एक बहुत बड़े जनसमूह तक किया जा सकता है। टेलीविजन जनसंचार का एक अनोखा माध्यम है जिसके द्वारा एक ही सूचना एक ही समय पर कई सारे लोगों को आसानी से ली जा सकती है।

Answered by siddharth3791
2

Answer:

टेलीविजन की उपयोगिता

नोट – यह लेख स्नेहा , कक्षा 12 , दिल्ली से “हिंदी विभाग” के लिए लिखा है। यह लेख केवल एक व्यक्ति के शब्दों में लिखा गया है अतः परीक्षा में अपने शब्दों में लिखे।आप भी अपने लेख हिंदी में लिखकर हमे [email protected] पर भेज सकते हैं |

प्रश्न – टेलीविजन जनसंचार का कैसा माध्यम है ? इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालिए।

टेलीविजन जनसंचार का सरल व सस्ता माध्यम है। टेलिविजन संचार के माध्यम में क्रांति साबित हुआ है। आज वर्तमान में टेलीविजन सबसे लोकप्रिय व ताकतवर माध्यम माना जाता है। जिसके कारण एक व्यक्ति कहीं दूर बैठे देश-विदेश में घटने वाली घटना को आंखों देखा , देख सकता है। किसी भी खेल का प्रसारण वह अपने टेलीविजन पर तत्काल व सजीव रूप ( live ) में देख सकता है। इसकी उपयोगिता वर्तमान समय में निम्न प्रकार की है –

किसी घटना की तुरंत जानकारी – टेलिविजन के माध्यम से एक दर्शक कहीं भी घटने वाली घटना को तुरंत व सजीव रूप में देख सकता है। टेलीविजन ने आज सामान्य से सामान्य लोगों तक अपनी पहुंच बना ली है।

विश्वसनीयता – टेलीविजन के आगमन से दर्शक के बीच विश्वसनीयता का भाव उत्पन्न हुआ है। पत्र – पत्रिका आदि के माध्यम से पाठक व दर्शक के पास जो घटना पहुंचती है। वह किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से आती है। किंतु टेलिविजन साक्षात रूप में उस घटना का विवरण दिखाता है , जिसके कारण दर्शकों में विश्वसनीयता का भाव जागृत होता है , जो जनसंचार का सबसे सफलतम उदाहरण हो सकता है।

टेलीविजन का शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग – वर्तमान समय में सरकारी व अर्ध सरकारी अथवा पूर्ण रूप से निजी रूप में टेलीविजन पर कई ऐसे चैनल प्रचलित हैं , जो शिक्षा व ज्ञान – विज्ञान की जानकारियां संप्रेषित करती है। एक व्यक्ति अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए , व एक छात्र उस चैनल से जुड़कर अपने विषय से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकता है।

GOOD NIGHT

◦•●◉✿hope this will help you✿◉●•◦

◦•●◉✿have most wonderful dream✿◉●•◦

Similar questions