Hindi, asked by dharamveerjatav27, 7 months ago

तुलसीदास ने भृगु कुल शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया​

Answers

Answered by bhatiamona
0

तुलसीदास ने भृगु कुल शब्द किसके लिए प्रयुक्त किया​ :

तुलसीदास ने भृगुकुल परशुराम के लिए प्रयुक्त किया है।

व्याख्या :

तुलसीदास ने अपने पदों में भृगुकुलकेतु परशुराम को कहा है। तुलसीदास ने अपने पदों के माध्यम से भृगुकुल की ध्वजा वाहक के रूप में परशुराम को प्रस्तुत किया है। एक पद में तुलसीदास उनके नाम का उल्लेख करते हुए कहते हैं कि जब लक्ष्मण परशुराम से कहते हैं, कि अपने बचपन में ऐसे छोटे-मोटे अनेक धनुष तोड़े हैं। तब हमें किसी ने नहीं टोका। आप इस धनुष को तोड़ने पर क्यों टोक रहे हैं, तो यह सुनकर भृगुकुलकेतु अर्थात भृगुकुल की ध्वजा के वाहक परशुराम क्रोधित हो गए।

Similar questions