Hindi, asked by email22kartikey, 9 months ago

तुलसीदास ने किस भाषा का प्रयोग किया है​

Answers

Answered by bhatiamona
0

तुलसीदास ने किस भाषा का प्रयोग किया है​

इसका सही जवाब है :

अवधी भाषा

व्याख्या :

तुलसीदास जी ने अवधी भाषा का प्रयोग किया है​ |

तुलसीदास एक ऐसे मनीषी, चिंतक, भक्त और जन कवि है, जिन्होंने अपने राम की पूंजी के बल पर तत्कालीन परिवेशगत समस्याओं का निराकरण किया।

"तुलसी ने एक हद तक समन्वय का मार्ग अपनाया है, लेकिन 'समन्वय'का ही 'समझौते' का नहीं। उन्हें जहाँ कहीं और जिस किसी भी रूप में लोक-जीवन का अमंगल करने वाली प्रवृति दिखाई दी है, उसका उन्होंने डटकर विरोध भी किया है, वहाँ वह थोड़ा भी नही चूके है।"

Answered by Aʙʜɪɪ69
0

Explanation:

तुलसीदास जी ने अवधी भाषा का प्रयोग किया है

Similar questions