Hindi, asked by nishayadav8187, 1 year ago

तुलशी सीता से किशी सहित मांगती है

Answers

Answered by anshulkumar31
0
विष्णु अवतार राम के जीवन को हमने अलग-अलग पहलुओं से देखा है और उनके जीवन की अलग-अलग कहानियों से परिचित हुए हैं। अकसर देखा गया है ऋषियों, ज्ञानियों और विशेषज्ञों ने पौराणिक कथाओं को समय के साथ-साथ अलग-अलग संस्करणों में लिखा है। राम के जीवन पर आधारित रामायण को भी दो महान ऋषियों, वाल्मीकि और तुलसीदास ने अपने-अपने शब्द दिए हैं, जिनके दृष्टिकोण और अर्थों में गहरा अंतर विद्यमान है। जहां तुलसी रामायण बेहद सरल, संक्षिप्त होने के साथ-साथ इसमें कुछ भी ऐसा नहीं है जो खलबली मचा सके किंतु आयंगर द्वारा अनुवादित वाल्मीकि रामायण इससे पूरी तरह भिन्न है।
Similar questions