तुम्हारी बात
(क) पापा ने जितने काम सोचे, उनमें से तुम्हें सबसे दिलचस्प काम
कौन-सा लगता है? क्यों?
(ख) क्या तुम्हें भी घर में बताया जाता है कि तुम्हें बड़े होकर क्या काम
करना है? कौन-कौन कहता है? क्या कहता है?
(ग) अपने मम्मी या पापा से पता करो कि वे जब बच्चे थे तब बड़े होकर
क्या-क्या करने की सोचते थे।
(घ) अपने घर के किसी भी एक सदस्य से उसके काम के बारे में
जानकारी हासिल करो।
• पता करो उनके काम को किस नाम से जाना जाता है?
• उस काम को अच्छी तरह करने के लिए कौन-कौन सी बातें
मालूम होनी चाहिए?
उन्हें अपने काम में किन बातों से परेशानी होती है?
Answers
यह प्रश्न पापा जब बच्चे थे पाठ से लिया गया है| यह पाठ अलेक्सांद्र रस्किन द्वारा लिखा गया है| पाठ में इंसान की सोच और उसकी बदलती मानसिकता का वर्णन किया गया है|
(क) पापा ने जितने काम सोचे, उनमें से तुम्हें सबसे दिलचस्प काम कौन-सा लगता है? क्यों?
उत्तर : पापा ने जितने काम सोचे, उनमें से तुम्हें सबसे दिलचस्प काम वायुयान चालक बनना वाला काम सबसे अच्छा लगा| वायुयान चालक पक्षियों की तरह ऊँची उड़ान उड़ सकते है| मुझे ऊंचाई में उड़ना बहुत पसंद है|
(ख) क्या तुम्हें भी घर में बताया जाता है कि तुम्हें बड़े होकर क्या काम करना है? कौन-कौन कहता है? क्या कहता है?
उत्तर : हाँ , मुझे घर में बोला जाता है कि तुम बड़े होकर क्या काम करना है और इसके लिए तुम्हें अच्छे से पढ़ाई करनी होगी| मेरे पिता जी कहते है कि तुम्हें डॉक्टर बनना है| मम्मी कहते है कि तुम्हें अध्यापक बनना है| मेरे दादा जी कहते है तुमने आर्मी में जाना है|
(ग) अपने मम्मी या पापा से पता करो कि वे जब बच्चे थे तब बड़े होकर क्या-क्या करने की सोचते थे।
उत्तर : मेरे पापा बड़े होकर नेता बनना चाहते थे| मेरी मम्मी बड़े होकर एक अध्यापिका बनाना चाहती थी|
(घ) अपने घर के किसी भी एक सदस्य से उसके काम के बारे में जानकारी हासिल करो।
• पता करो उनके काम को किस नाम से जाना जाता है?
मेरे घर में मेरी दीदी बैंक में एक अफसर है| उन्हें सब बैंक वाली मैडम से जानते है|
• उस काम को अच्छी तरह करने के लिए कौन-कौन सी बातें मालूम होनी चाहिए?
बैंक में काम करने के लिए हमारा एकाउंट्स अच्छा होना चाहिए| हमें लेन-देन के बारे में जानकारी होनी चाहिए| बैंक में करने के लिए स्वभाव अच्छा होना चाहिए| ग्राहकों को सम्भालना आना चाहिए|
उन्हें अपने काम में किन बातों से परेशानी होती है?
अपने काम में तब परेशानी होती जब ग्राहक उनकी बात न समझे और अपने हिसाब से समझाने की कोशिश करे|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/25438297
1) मैं इंसान बनना चाहता हूँ।" इस बार पापा की बात पर कोई नहीं हँसा, क्यों?