Hindi, asked by DiaMishra, 5 months ago

तुम्हारे चाचा जी ने तुम्हारी छोटी बहन की पढ़ाई बंद करवा दी है। वर्तमान समय में नारी शिक्षा का महत्व बताते हुए चाचाजी को पत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

आदित्य,

ब्रेनली,

दिनांक-13 दिसंबर,2020

प्रिय चाचा,

आशा करता हूँ की आप ठीक होंगे।घर पे भी सभी लोग ठीक होंगे।इस पत्र के माध्यम से मैं आपको नारि शिक्षा का महत्व बताना चाहता हूँ।इस समय हमारे समाज में नारि शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।नारियों के शिक्षा के लिये खास कसम भी उठायें गये हैं। तो मैं इस पत्र के माध्यम से यह कहना चाहता हूँ की आप छोटी बहन की पढ़ाई फिर से शुरु करवा दें।उसके आने वाले कल के लिये पढ़ना बहुत ही ज्यादा जरुरी है।वह पढ़ लिख कर किसी क्षेत्र में नाम काम सकती है।

मैं आशा करता हूँ की आप मेरी समझ गये होंगे और सहमत भी होंगे।

आपका प्रिय भतीजा।

आदित्य

Explanation:

मैने इस पत्र नें अपना नाम लिखा है

मुझे उम्मीद है की आप मेरे उत्तर से संतुष्ट और सहमत होंगे

Similar questions