Hindi, asked by gsantosh764, 19 hours ago

तुम्हारी छोटी बहन को जिले की चित्रकला स्पर्धा में पहला इनाम मिला है । पत्र लिखकर उसे बधाई दो

Answers

Answered by mad210216
21

पत्र लेखन।

Explanation:

छोटी बहन को जिले की चित्रकला स्पर्धा में पहला इनाम मिलने के उपलक्ष में पत्र:

३०१, सोनाली टॉवर,

राजदीप मार्ग,

लोकमान्यनगर,

ठाणे।

दिनांक: ८ अक्टूबर, २०२१

प्रिय कार्तिका,

आशीर्वाद।

कैसी हो तुम? घर पर सब कैसे है? मैं उम्मीद करती हूँ कि तुम सब स्वस्थ होंगे।

कल माँ के पत्र से मालूम पड़ा कि हमारे जिले की चित्रकला स्पर्धा में तुम्हें पहला इनाम मिला है। तुम्हारी इस उपलब्धि के लिए तुम्हें ढ़ेर सारी बधाइयां

यह खबर पढ़कर मैं बहुत खुश हुई। तुमने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है। मैं जानती हूँ कि तुमने इस स्पर्धा के लिए दिन रात मेहनत की थी और इसलिए तुम्हें कामयाबी हासिल हुई।

कार्तिका, तुम्हें बचपन से ही चित्रकला का बहुत शौक था और अब तक तुमने कई सारी चित्रकला स्पर्धाओं में पुरस्कार मिले है। इसी तरह मेहनत करती रहना और अनेक चित्रकला स्पर्धाओं में हिस्सा लेती रहना।

इस पत्र के साथ तुम्हारे लिए एक खास तोहफा भेज रही हूँ।

तुम्हारी बहन,

सपना।

Similar questions