• तुम्हारे गाँव या शहर में एक हफ़्ता पेट्रोल या डीज़ल नहीं मिले तो क्या होगा?
• तेल बचाने के तरीके सुझाओ।
Answers
◉ तुम्हारे गाँव या शहर में एक हफ़्ता पेट्रोल या डीज़ल नहीं मिले तो क्या होगा?
▬ हमारे गांव या शहर में एक हफ्ते तक पेट्रोल या डीजल ना मिले तो बड़ी समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी। पेट्रोल-डीजल के अभाव में गाड़ियों का संचालन बंद हो जाएगा, इससे लोगों की आवाजाही रुक जाएगी। लोग एक जगह पर कैद होकर ले जाएंगे। वह अपने दफ्तर नहीं जा सकेंगे। कई कारखानों में पेट्रोल-डीजल का उपयोग उत्पादन के कार्यों में किया जाता है तो इससे वस्तुओं का उत्पादन प्रभावित हो सकता है। बहुत से वाहन जीवन आवश्यक वस्तुओं को इधर से उधर पहुंचाते हैं। ऐसे में वे वाहन बंट जाएंगे तो दैनिक जीवन की रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं लोगों तक पहुंचने बंद हो जाएंगे और लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जहां पर बिजली चली जाती है तो जनरेटर से काम चला लिया जाता है। पेट्रोल डीजल न मिलने जनरेटर नहीं चला पाएंगे और अंधेरे में रहना पड़ेगा।
◉ तेल बचाने के तरीके सुझाओ।
▬ इस तरह जाने के लिए उपाय आजमा सकते हैं...
- सार्वजनिक यातायात के साधनों का अधिक से अधिक उपयोग
- निजी वाहनों का सीमित मात्रा में उपयोग
- लाल बत्ती के सिग्नल पर जहां ज्यादा गाड़ी ज्यादा देर तक खड़ी होने की स्थिति में गाड़ी का इंजन बंद करने की प्रवृत्ति का विकास करना
- ऊर्जा के वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित होना
- खाने पीने की चीजें ऐसे बर्तनों में पकाएं जिसमें जल्दी पके
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“खत्म हो जायें तो”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 12)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• तुम्हारे इलाके में आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है?
• पेट्रोल और डीजल की कीमत क्यों बढ़ रही है?
• तुम्हारे घर में एक महीने में कितना पेट्रोल और डीजल खर्च होता है? किस-किस काम में?
https://brainly.in/question/16030392
तेल का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ होता है?
• डीज़ल कहाँ कहाँ इस्तेमाल किया जाता है? पता करो
https://brainly.in/question/16030384