तुम्हारे घर में एक दिन में खाना बनाने और पीने में कितना पानी
इस्तेमाल होता है ?
Answers
Answered by
13
Answer:
10 litre
hope it helps you
Answered by
0
खाना पकाने के लिए लगभग 5 लीटर पानी की आवश्यकता होती है और पीने के लिए भी कम से कम 5 लीटर पानी की आवश्यकता तो होती ही है।
- यह तो हम सभी जानते हैं कि पानी हमारे रोजमर्रा के जीवन में बहुत आवश्यक होता है खाना बनाने से लेकर पीने तक के लिए हमें पानी की बहुत आवश्यकता होती है।
- कई लोग इस बात से अपरिचित है कि पानी हमारे भोजन के उत्पादन में क्या भूमिका निभाते हैं ।यदि हम जाने तो ग्रह की आबादी को बनाए रखने के लिए पर्याप्त भोजन का उत्पादन करने के लिए प्रति सेकंड 52.8 मिलियन गैलन पानी की आवश्यकता होती है। हमारे कुल पानी की खपत में भोजन का हिस्सा लगभग 66% है।
- हमें लगभग रोजाना 2 लीटर पानी पीना आवश्यक है। जिसमें से महिलाओं को लगभग 2.7 लीटर पानी और पुरुषों को लगभग तीन .37 लीटर पानी पीना आवश्यक है।
- पानी की महत्व बताते तो हम सभी परिचित है कि पानी हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है जितना केवल मनुष्य के लिए अपितु जीव जंतुओं के लिए भी बहुत आवश्यक होता है हमें पानी का इस्तेमाल सोच- समझ कर करना चाहिए और पानी की बर्बादी को रोकना चाहिए।
For more questions
https://brainly.in/question/10893076
https://brainly.in/question/37311487
#SPJ3
Similar questions