Hindi, asked by bhatiaaditi8277, 11 months ago

• तुम्हारे इलाके में आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है?
• पेट्रोल और डीजल की कीमत क्यों बढ़ रही है?
• तुम्हारे घर में एक महीने में कितना पेट्रोल और डीजल खर्च होता है? किस-किस काम में?

Answers

Answered by shishir303
1

तुम्हारे इलाके में आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमत क्या है?

▬ हमारे इलाके में पेट्रोल की कीमत 69 रुपये प्रति लीटर है, और डीजल की कीमत 62 रुपये प्रति लीटर है।

पेट्रोल और डीजल की कीमत क्यों बढ़ रही है?

▬ हमारे देश में पेट्रोल डीजल का उत्पादन नहीं होता बल्कि पेट्रोल-डीजल को कच्चे तेल के रूप में खाड़ी देशों से आयात करना पड़ता है। वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव जब-तब बढ़ते रहते हैं। इस कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में निरंतर बढ़ोतरी होती रहती है। इसके अतिरिक्त पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति कम है और उसकी मांग अधिक होने के कारण भी इसके दामों में बढ़ोतरी होती रहती है।

तुम्हारे घर में एक महीने में कितना पेट्रोल और डीजल खर्च होता है? किस-किस काम में?

▬ हमारे घर में एक माह में 50 लीटर पेट्रोल और 50 लीटर डीजल खर्च होता है। हमारे घर में दो वाहन हैं एक मोटरसाइकिल एवं एक कार। कार डीजल से चलती है और पेट्रोल का उपयोग मोटरसाइकिल में होता है, जो हमारे पिताजी चलाते हैं। कार का उपयोग घर के सभी सदस्य करते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“खत्म हो जायें तो”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 12)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• भारत में तेल के भंडार किस-किस राज्य में हैं?  

• जमीन के बहुत अंदर से तेल के अलावा और क्या-क्या मिलता है?  

• सड़क पर चलने के नियम पता करो और उन पर कक्षा में चर्चा करो।  

• पेट्रोल, डीजल का इस्तेमाल हमें सोच-समझकर करना चाहिए। सोचो क्यों?  

https://brainly.in/question/16030390  

• गाड़ी चलाने के लिए किस-किस चीज़ का इस्तेमाल हो सकता है?  

• अगर इसी तरह सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ती रही, तो क्या-क्या समस्याएँ हो सकती हैं? जैसे- सड़क पर ट्रैफ़िक बढ़ जाएगा। बड़ों से बात करके अपने विचार लिखो।  

• मंजू ने कहा, "सब बस में क्यों नहीं जाते?" सभी लोग बस में सफ़र क्यों नहीं करते?  

• बत्ती पर रुकी गाड़ी के इंजन बंद कर देने के क्या-क्या फ़ायदे हैं?  

• सड़कों पर वाहनों की बढ़ती संख्या से आई परेशानियों को कम करने के लिए कुछ तरीके सुझाओ।  

https://brainly.in/question/16030383  

Similar questions