तुम्हारे मित्र ने तुम्हें जन्मदिन पर भेट के रूप में एक कैमरा भेजा है मित्र को धन्यवाद देते हुए पत्र लिखो
Answers
पत्र लेखन
6 " डाक्टर कालोनी "
गोरखपुर , 275301
उत्तर प्रदेश।
प्रिय मित्र,
कैसे हो? आशा है सब सकुशल होगें। जैसा कि तुम जानते ही थे कि कल मेरा जन्म दिन था और तुम्हें जानकार यह और भी प्रसन्नता होगी कि मेरा कल जन्म दिन में बहुत ही धूम मची। स्कूल के सारे दोस्त से मेरा जन्म दिन यादगार रहा । मेरे प्रिय दोस्त तुम्हारी कमी बहुत खली। इससे मैं तुमसे थोड़ा नाराज भी हूँ। अगली बार गर्मी की छुट्टियों में जरूर आना।
मुझे खुशी इस बात की है कि तुम्हें आखिर मेरी पसंद - नापसंद अब तक याद है। जैसा कि मुझे फोटोग्राफी का शौक है तुम्हारे द्वारा भेजा कैमरा देख ; मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जिसके कारण मैं धन्यवाद स्वरूप यह पत्र भेट कर रहा हूँ।
Uncle - aunty को मेरा प्रणाम करना। और भाई को प्यार।
धन्यवाद।
दिनांक = 31 / 12 / 2018
तुम्हारा प्रिय मित्र
राहुल ।