तुम्हारे विद्यालय में मनाए गए स्वच्छता अभियान का वृत्तांत लेखन कीजिए
Answers
Answer:
विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने टोलियों में बंटकर स्वेच्छा से कक्षाओं व विद्यालय मैदान में सफाई अभियान चलाया। कक्षाओं की खिड़कियों व मैदान की घास व कूड़ा साफ किया। बच्चों ने पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला से लेकर मेस तक सफाई करके छात्रावास को भी साफ किया। इस मौके पर गंदगी को कूड़ेदान में डालने की शपथ ली।
Answer:
विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने टोलियों में बंटकर स्वेच्छा से कक्षाओं व विद्यालय मैदान में सफाई अभियान चलाया। कक्षाओं की खिड़कियों व मैदान की घास व कूड़ा साफ किया। बच्चों ने पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, प्रयोगशाला से लेकर मेस तक सफाई करके छात्रावास को भी साफ किया। इस मौके पर गंदगी को कूड़ेदान में डालने की शपथ ली। बच्चों के साथ सफाई कर्मियों ने शौचालय और स्नान गृह को साफ किया। शिक्षकों ने भी झाड़ू उठाकर सफाई कार्य कया।
please do follow me as friend