• तुमने आसपास किस-किस तरह के बर्तनों का इस्तेमाल होते देखा है?
• अपने दादा-दादी से पता करो कि उनके समय में और किस-किस तरह के बर्तन इस्तेमाल में लाए जाते थे?
• क्या तुम भी कभी किसी म्यूजियम में गए हो या उसके बारे में सुना है? वहाँ क्या-क्या होता है?
Answers
◉ तुमने आसपास किस-किस तरह के बर्तनों का इस्तेमाल होते देखा है?
▬ हमने अपने आस-पास सबसे ज्यादा स्टील के बर्तनों का इस्तेमाल होते देखा है। उसके अलावा गांव आदि में और कुछ पुराने पारंपरिक घरों में हमने पीतल, तांबे आदि के बर्तनों का इस्तेमाल होते भी देखा है। सामान्यतः आजकल स्टील के बर्तनों का ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है।
◉ अपने दादा-दादी से पता करो कि उनके समय में और किस-किस तरह के बर्तन इस्तेमाल में लाए जाते थे?
▬ हमने अपने दादा दादी से पता किया तो उन्होंने बताया कि उनके जमाने में पीतल, तांबा, सोने, चांदी तथा मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल में लाए जाते थे। उनके जमाने में सबसे ज्यादा तांबे और पीतल तथा मिट्टी के बर्तन उपयोग में लाए जाते थे। सोने-चांदी के बर्तन बड़े-बड़े धनी एवम् राजा आदि लोग उपयोग में लाते थे।
◉ क्या तुम भी कभी किसी म्यूजियम में गए हो या उसके बारे में सुना है? वहाँ क्या-क्या होता है?
▬ हाँ, हम दिल्ली के नेशनल म्यूजियम में गये हैं, जहां पर पुराने समय की बहुत सी पारंपरिक एंटीक वस्तुएं रखी हुई है जो कि उसमें के राजा आदि से संबंधित होती थी। जैसे कि उनके हथियार, उनके वस्त्र, बर्तन, पेंटिंग आदि।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“बोलती इमारतें”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 10)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
• तुमने इस तरह एक-दूसरे से जुड़े पहियों का इस्तेमाल होते हुए और कहाँ देखा है? जैसे- साइकिल में गियर या और कहीं?
• अपने आस-पास देखो और पता करो कि आज ज़मीन के नीचे से पानी को ऊपर तक कैसे-कैसे चढ़ाया जाता है?
• बिजली से पानी को ऊपर तक कैसे चढ़ाया जाता है? बिना बिजली के पानी को ऊपर कैसे चढ़ाएँगे?
https://brainly.in/question/16029936
मान लो कि तुम उसी समय में हो, जब गोलकोंडा में पूरा का पूरा शहर बसा था। अब इन सवालों के बारे में सोचो और अपनी क्लास में बताओ। चाहो तो ग्रुप में नाटक भी कर सकते हो।
• सुलतान अपने महल में क्या कर रहे हैं? उनके कपड़े कैसे हैं? उनके सामने कौन-कौन से पकवान पेश हो रहे हैं? लेकिन बेचारे हैं किन फिक्रों में? और हाँ, किस भाषा में बातचीत कर रहे हैं?
• उनके महल पर फ़व्वारे तो चल ही रहे होंगे न! अंदर से महल आलीशान परदों और कालीनों के साथ कैसा लग रहा है? और गुलाब, चमेली के फूलों की खुशबू कहाँ से आ रही है?
• किस किस चीज के कारखाने देख पा रहे हो? कारखानों में कितने लोग काम कर रहे हैं? उन लोगों ने कैसे कपड़े पहन रखे हैं? कितनी देर काम करते होंगे?
• अरे, वहाँ देखो। वह कारीगर पत्थरों को छैनी और हथौड़ों से काट-काटकर कितनी सुंदर नक्काशी कर रहा है। क्या पत्थरों की धूल से कारीगर को कोई दिक्कत हो रही है?
https://brainly.in/question/16029948